सावर में आज निकाली जाएगी भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा। श्री राम मंदिर उत्सव समिति के तत्वावधान में होगा भव्य आयोजन।
सावर
उपखंड मुख्यालय सावर में मंगलवार को आज निकाली जाएगी भव्य अक्षत कलश यात्रा।भव्य अक्षत कलश यात्रा
श्रीराम मन्दिर उत्सव समिति सावर द्वारा अयोध्या से आये पूजित पीले चावल के कलश को सम्पूर्ण सावर नगर में अक्षत कलश शोभायात्रा के रुप मे निकाला जाएगा। भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन सकल हिन्दू समाज के गणमान्य नागरिकों के द्वारा अक्षत कलश को सिरोधार्य करके गाजे बाजे के साथ व महिलाओ द्वारा मंगलगीत के साथ होगा। शोभायात्रा मंगलवार 2 जनवरी 2024 को जहाजपुर गेट से हनुमान चालीसा पाठ के साथ शुभारंभ होगी जो सूरज पोल गेट होते हुए सदर बाजार ईलाजी का चौक केकड़ी गेट बस स्टैंड होते हुए अखाड़ा बालाजी मंदिर परिसर पहुंचेगी वहां सामूहिक रूप से श्री राम स्तुतिपाठ करके कलश को स्थापित कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण नगर में मोहल्ला अनुसार टोली बना करके श्री राम अयोध्या मंदिर जाने हेतु आमंत्रण स्वरूप पीले चावल वितरित किए जाएंगे और सभी समाज बंधुओ को वहां जाने का आग्रह किया जाएगा
शोभा यात्रा के आयोजन हेतु श्री राम उत्सव समिति द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और सभी सर्व समाज बंधुओ को सुबह 11:30 बजे भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा में आने का आह्वान किया गया है।कार्यक्रम को लेकर नगर के युवाओं में भारी जोश व उमंग देखा गया है।