*विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित शिविरो में आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं से मिल रही बडी राहत ~ सांसद सुभाष बहेडिया*
*अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं से मिल रही राहत – विधायक लालाराम बैरवा*
शाहपुरा, 1 जनवरी । भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को शाहपुरा की ग्राम पंचायत अर्नियाघोड़ा एवं माताजी का खेड़ा , जहाजपुर की ग्राम पंचायत अमरगढ़ एवं उलेला तथा कोटड़ी की ग्राम पंचायत रीठ में शिविर आयोजित किये गए |
माननीय सांसद सुभाष बहेडिया ने सोमवार को शाहपूरा जिले में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरो में पहुंचे जहां आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित शिविरो में आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं से बडी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा।
विधायक लाला राम बैरवा ने सोमवार को जिले में आयोजित हो रहे विभिन्न शिविरो में जाकर जनता से संवाद किया तथा मौजूद आमजन से संवाद कर उन्हे संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की लोक कल्याण्कारी योजनाओं का अंतिम पायदान पर बैठे हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाकर राहत देने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी।
शिविरो में आयुष्मान योजना के कार्ड बनाए गए उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन दिए गए पीएम आवास योजना सीसीसी पीएम सम्मन निधि नैनो फर्टिलाइजर सॉइल कार्ड आदि योजनाओं के लाभार्थियों का संवाद कराया गया तथा सभी योजनाओं के लाभार्थियों को अधिक से अधिक प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया |
आयोजित हो रहे शिविरो में स्थानीय सरपंच , सभी विभागों के संबंधित अधिकारी गण , सम्मानिय जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
*मंगलवार को यहाँ आयोजित होंगे शिविर*
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 2 जनवरी को जिले मे शाहपुरा की ग्राम पंचायत तेहनाल, दोहरिया, तस्वरिया बांसा एवं राजगढ़ तथा मांडलगढ़ के राजगढ़ में शिविर आयोजित किये जायेंगे।