गजेंद्र सिंह निजी सहायक एवं सत्यम शर्मा विधायक के मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने शहर के विकास एवं जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए गजेंद्र सिंह राठौड़ को निजी सहायक एवं सत्यम शर्मा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है । साथ ही बाबूलाल टांक को कार्यालय प्रभारी एवं दिनेश सुथार को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
गजेंद्र सिंह पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं। सत्यम शर्मा संगठनात्मक एवं सेवा कार्यों में सक्रिय हैं व कई वर्षों से विवेकानंद केंद्र में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।
बाबूलाल टांक भाजपा के महामंत्री रह चुके हैं एवं दिनेश सुथार भाजपा में जिला सोशल मीडिया प्रभारी थे।
विधायक कोठारी ने बताया कि विधायक कार्यालय जिसका पता जी -1 नवकार काम्प्लेक्स, बसंत विहार मेन रोड़, निंबार्क आश्रम के पास, भीलवाड़ा है। वहां कार्यालय समय में प्रातः 10:30 बजे से सांय 6:30 बजे तक संपर्क कर समस्याएं व सुझाव लिखित में संबंधित दस्तावेजों के साथ उपलब्ध करायें ताकि संबंधित विभाग व अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र समाधान किया जा सके। यदि किसी कार्यवश विधायक से मिलने की आवश्यकता है तो उसके लिए दोपहर 1:00 बजे से 3:00 तक का समय ( विधानसभा कार्य- दिवस को छोड़कर) तय किया गया है।
इसके साथ ही विधायक कोठारी ने बताया कि अति शीघ्र विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया जाएगा ताकि संबंधित विषयों का तुरंत समाधान करवाया जा सके।