*विकसित भारत संकल्प यात्रा*
*जिले में आयोजित हो रहे शिविरो में माननीय सांसद व माननीय विधायक पहुंच कर आमजन से कर संवाद*
*जिला कलक्टर ने शिविर का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा , 3 जनवरी। केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाना और विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाने तथा योजनाओं के बारे में आमजन की व्यक्तिगत कहानियों/अनुभव को साझा करने तथा वंचित रहे व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने एवं पंजीकरण करवाने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत बुधवार को
शाहपुरा की ग्राम पंचायत फुलियाकला , खामोर एवं संगारी , जहाजपुर की ग्राम पंचायत आमल्दा , मनोहरपुरा एवं बावरी तथा मांडलगढ़ की ग्राम पंचायत सरथाला एवं कचोला में शिविर आयोजित किए गए |
बुधवार को उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर में आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जानकारी आमजन को दी गई और पात्र व्यक्तियों का पंजीयन योजनाओं के तहत किया गया।
माननीय सांसद श्री सुभाष जी बहेडिया ने बुधवार को जिले के फुलिया कला में आयोजित शिविर में पहुंच कर आमजन से संवाद किया तथा उनसे विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की |
माननीय शाहपुरा विधायक श्री लालाराम बैरवा ने बुधवार को जिले के संगारी एवं फुलिया कला में आयोजित शिविर का दौरा किया तथा माननीय मांडलगढ़ विधायक श्री गोपाल खंडेलवाल ने काछोला मे आयोजित शिविर का दौरा किया
जहां उन्होंने मोजूद आमजन को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित होने के लिए प्रोत्साहित किया |
जिला कलक्टर श्री टीकम चंद बोहरा ने जिले के काछोला में आयोजित हो रहे शिविर का निरीक्षण किया और व्यस्थाओ का जायजा लिया | जिला कलेक्टर ने शिविर में आमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की |
*गुरुवार को यहां आयोजित होंगे शिविर*
जिले मे 04 जनवरी को
शाहपुरा की ग्राम पंचायत धनोप एवं हुकुमपुरा , जहाजपुर की ग्राम पंचायत गंधेर , रावत खेड़ा , गुरहा एवं टिटोरी, बनेड़ा की ग्राम पंचायत सरदारनगर एवं बामनिया
तथा मांडलगढ़ की ग्राम पंचायत झंझोला एवं जस्सू जी का खेड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे |