राज्य स्तर सीनियर प्रतियोगिता में शाहपुरा जिला वॉलीबॉल टीम को ठाकुर बाबा वालीबाल एकेडमी से बाडमेर भेजा गया
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
ठाकुर बाबा वॉलीबाल एकेडमी शाहपुरा के सचिव विवेक जोशी वॉलीबॉल कोच ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 से 31दिसम्बर 2023 को हुआ शाहपुरा जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अनिल चौधरी ने बताया की जिला प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का चयन कर 4 जनवरी से 7 जनवरी 2024 को बाड़मेर में होने वाली राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए पुरुष और गर्ल्स की टीम को भेजा गया बाड़मेर में पूरे राजस्थान की टीमें आएगी शाहपुरा जिले की गर्ल्स टीम में कोमल धाकड़, भावना वर्मा, सिया खान, रानी धाकड़, खुशबू धाकड़, तनिष्का सुखवाल, दर्शिता लक्ष्कार, पायल नायक, खुशबू कोली , अंजली भाट , टीना मेघवशी , पूजा जीनगर, पुरुष वर्ग में देवराज चावला, हर्ष चावला, ललित कोली, सुमित चावला , पवन शर्मा , विष्णु जाट , रौनक धाकड़, नकुल, चेतन , रतन, दोनो टीमें शाहपुरा जिले रवाना हुई राज्य सतरीय टीम में चयन खिलाड़ियों का स्वागत और बधाई देने के लिए स्थानीय नगर परिषद् सभापति श्रीमान रघुनंदन सोनी, राजेश सोलंकी, भेरू कहार, हेमंत सुवालका, विकास शर्मा, शुभम् जैन, राजेन्द्र जांगिड ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।
एकेडमी के सुरेन्द्र सिंह, राजेश धाकड़, रामस्वरूप धाकड़, हेमराज खटीक ने मिठाई बांटी और बधाई देकर खुशी बनाई।