*रामलला के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के दिन जयपुर में मांस की दुकानें रहेंगी बंद*
*जयपुर* : जयपुर नगर निगम हैरिटेज क्षेत्र में मांस की दुकानें रहेंगी बंद, आज इस सदंर्भ में मेयर मुनेश गुर्जर ने दिए अधिकारियों को निर्देश, विधायक गोपाल शर्मा ने किया था मेयर मुनेश गुर्जर इस संबंध में आग्रह, इस पर मेयर मुनेश गुर्जर ने तुरंत सहमति देते हुए दिए डायरेक्शन, साथ में इस दिन मंदिरों, गुरुद्वारा पर होगा महादीपोत्सव का आयोजन, धार्मिक स्थलों के आसपास हो विशेष सफाई, रंगोली, लाईटिंग और नगर निगम हैरिटेज की ओर से भेजी जाए दीपक की किट्स, साथ में शहर में वाइन शॉप भी बंद रखने का किया जाएगा आग्रह।