शाहपुरा के जगतगुरू रामदयालजी को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
शाहपुरा जिले से संतों में केवल रामनिवास धाम पीठाधीश्वर ही अकेले संत
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए शाहपुरा रामनिवास धाम के पीठाधीश्वर जगतगुरू आचार्यश्री स्वामी रामदयालजी महाराज को निमंत्रण मिला है। शाहपुरा जिले से वो अकेले संत है जिनको यह निमंत्रण पत्र मिला है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र में आचार्यश्री स्वामी रामदयालजी महाराज से 21 जनवरी से पूर्व अयोध्या पहुंचने के लिए अनुरोध किया गया है। साथ ही वहां से 23 जनवरी के बाद ही लौटने का कार्यक्रम बनाने के लिए कहा गया है।
रामदयालजी महाराज को यह आमंत्रण पत्र विश्व हिन्दू परिषद के बालमुकुन्द शर्मा, विनीत द्विवेदी, गणेश प्रजापत, राम प्रकाश बहेड़िया, मुकेश पांचाल, आरएसएस के चांदमल सोमानी ने भेंट किया है।
आमंत्रण पत्र में यह है अपील—-
आमंत्रण पत्र में अपील की गई है कि लंबे संघर्ष के बाद राममंदिर निर्माण हुआ है। पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के गर्भगृह में की जाएगी। प्रबल इच्छा है कि अयोध्या में उपस्थित रहकर आप इस महान अवसर के साक्षी बनें। रामदयालजी से अपील की है कि 21 जनवरी के पूर्व अयोध्या आने की योजना बनाएं। 23 जनवरी तक अयोध्या में रहने का आग्रह भी ट्रस्ट ने किया है।