*ठाकुर बाबा बस्ती के राम भक्तों ने अयोध्या जी से आए अक्षत देकर दिया निमंत्रण*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
अयोध्या में होने जा रहे भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण घर-घर तक देने के अभियान की शुरुआत ठाकुर बाबा बस्ती के राम भक्तों ने श्री राम मंदिर उदयभान गेट से की । प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के ठाकुर बाबा बस्ती संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को हर गली, मौहल्ला, गांव, नगर, ढाणी में भव्य बनाने के लिए राम भक्त घरों में मंदिर का चित्र और पूजित अक्षत से निमंत्रण दे रहे हैं । बाबा सीताराम दास जी महाराज की अगवानी में बेगू रोड स्थित बरणा के बालाजी से मुख्य मार्ग के दोनों और घर-घर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण श्री राम मंदिर का चित्र अयोध्या से आए पूजित अक्षत व पत्रक देकर 22 जनवरी को अपने क्षेत्र के मंदिर में उपस्थित रहते हुए आरती में सम्मिलित होने का आग्रह किया । ढोल नगाड़ों के साथ राम भक्तों ने ठाकुर बाबा बगीची, लक्ष्मी नारायण मंदिर, तेजाजी मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर में भी अयोध्या जी से आए अक्षत देकर भगवान से इस आयोजन की सफलता की प्रार्थना की । इस अवसर पर नगर संघ चालक कन्हैयालाल वर्मा, रामेश्वर लाल धाकड़, भारत विकास परिषद के देवीलाल धाकड़, नगर गौ सेवा प्रमुख राजेश सेन, बस्ती सह प्रमुख शिवराज कहार, उदय लाल धाकड़, धनराज कहार, राजू लाल कहार, राजेश कहार, लादू लाल भील, विकास कहार, विनोद कहार, प्रहलाद कहार, पंकज कहार, लोकेश कहार, नारायण कहार उपस्थित रहे ।