कामधेनु सैनिकों ने घायल गौ वंश को गौ शाला पहुंचाया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा – क्षेत्र के दौलतपुरा पंचायत के सेवनी गांव में एक गौवंश के काटा बहार निकल रहा था तो भैरू गुर्जर ने कामधेनु सेना के जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत को सुचना दी तो कुमावत ने तुरंत कामधेनु सैनिक रामकिशन पटेल , दिलखुश वैष्णव, कन्हैया लाल जाट , भंवर प्रजापत,व शंकर प्रजापत सहित आदि कामधेनु सैनिकों ने सोमनाथ गौशाला सरदार नगर गौशाला में निजी वाहन की सहायता से भेजकर इलाज करवाया।