*”दरबार धाम पर सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन संतो के सान्निध्य में हुआ”*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर महोत्सव के पावन अवसर पर चितौड़ वालो की हवेली के पास दरबार धाम पर सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन देर रात तक भजन संध्या के साथ सम्पन्न हुआ,
दरबार धाम के समाजसेवी सेवक अनिल कोठारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की सुंदरकांड पाठ का आयोजन पूज्य महंत बनवारी शरण जी महाराज काठिया बाबा और पूज्य सन्त यति जी महाराज चित्तौड़गढ़ के सान्निध्य और गोपाल जी सोनी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, सुंदरकांड पाठ का वाचन नवीन कोठारी ने मधुर आवाज से किया उनके साथ प्रमोद सोनी ने भी अपनी आवाज़ से सबको पाठ का श्रवण करवाया, हनुमान चालीसा का पाठ राकेश सेन और एस के खंडेलवाल ने किया, इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद् के प्रांत समरसता अभियान प्रमुख बद्रीलाल सोमानी, पूर्व सभपति विनोद अग्रवाल,रामचंद्र मूंदड़ा, मुकेश सोनी भी उपस्थित थे, सबको “भेरुनाथ जी” की चौकी का आशीर्वाद भी मिला, यति जी महाराज का सनातन सेवा समिति की और से पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी महाराज व अध्यक्ष अशोक मूंदड़ा की और से श्री रामजन्मभूमि मंदिर महोत्सव पर्व पर “अभिनंदन पत्र” बद्रीलाल सोमानी और अनिल कोठारी ने देकर आशीर्वाद लिया,