*केशव सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मनायी विवेकानन्द जयंती*
मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले में के शाहपुरा शहर में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में विद्यालय में युवा सप्ताह के दौरान कार्यक्रम का आयोजन निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा धाकड़ ने बताया कि आगामी 7 दिनों तक चित्र प्रतियोगिता, रस्सा -कस्सी ,समूह गान , विवेकानंद बनो प्रतियोगिता, सुलेख ,कबड्डी ,निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा प्रत्येक भैया- बहिनो को उठो जागो लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत को लेकर विद्यालय में लक्ष्य पर जीवन दर्शन कार्यक्रम का आयोजन करने का लक्ष्य की लिया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो भैया बहनों सहित रेखा वैष्णव, सत्यदेव धाकड़, मंजू दाधीच ,भगवान सिंह कानावत, कन्हैया लाल सुथार ,रेखा व्यास, अनिलप्रभा ओझा,आनंद सुथार, अनिता वैष्णव, नवनीत सिंह राणावत आदि उपस्थित थे