ढिकोला में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के उपतहसील मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिकोला मे कैरियर डे स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय में केरियर डे और अलुमिन मीट संवाद का अयोजन करवाया गया विद्यालय में मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाइस अवसर पर मां सरस्वती के द्वीप प्रज्वलन से और स्वागत नृत्य से कार्यक्रम की शुरुवात हुई जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षाविद बसंतीलाल वर्मा ने बालकों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताई विशिष्ट अतिथि जिला संवादाता महावीर मीणा ने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर पत्रकारिता तक के सफर के अनुभव साझा किए साथ ही मोबाइल से दूरी बनाने का आह्वान किया पशु चिकित्सक डॉ मोहन ने पशुपालन मे अवसर विषय, अरुणा हाड़ा ने विज्ञान विषय, नमो नारायण मीणा ने कृषि क्षेत्र, अर्चना शर्मा ने कला विषय, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गोवर्धन खटीक ने खेलों मे भविष्य विषय पर प्रकाश डाला संस्था प्रधान संतोष चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया मंच संचालन बुद्धि प्रकाश और राजेश सेन ने किया विद्यालय में प्रदर्शनी एवं मेले का सभी अतिथियों ने अवलोकन किया इस मौके पर कालूलाल कुमावत, प्रेमलाल मीणा, मदनलाल तगाया, मुकेश यादव, मनीष पाराशर, धर्म सिंह, इंद्रा बैरवा, लीला इन्नाणी, सौरभ सिंह, आशुतोष शर्मा सहित एसएमसी सदस्य मौजूद रहे