*भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में विवेकानंद जयंती पर किए श्रद्धासुमन अर्पित*
*मुख्यमंत्री के संभावित दौरे संबंधी व्यवस्थाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा*
मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 12 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी की आज जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में विवेकानंद जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
जिला मीडिया सहप्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जिले में आगामी संभावित दौरे को लेकर व्यवस्थाओं संबंधी चर्चा की गई। बैठक में आगामी 22 दिसंबर को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत जिला स्तर पर भी आयोजन किए जाने का भी निर्णय लिया गया । साथ ही 13 जनवरी शनिवार को सेवा निधि अभियान के तहत शहर के मुख्य बाजारों में अलग अलग टोलिया बनाकर संग्रहण कार्य के लिए भी जिम्मेदारी तय की गई ।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, छैलबिहारी जोशी, श्रीमती मंजू चेचानी, बाबूलाल आचार्य, जिला महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी, राजकुमार आंचलिया, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, अमित सारस्वत, प्रतिभा माली, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजेश सेन, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इमरान कायमखानी, एससी मोर्चा अध्यक्ष पूरण डीडवानिया, एसटी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र मीणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा उपस्थित थे।