*उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक सिरोही जालोर का सर्वांगीण विकास ना हो: प्रेम सिंह राव*
-युवा शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम हुआ आयोजित
-हजारों की संख्या में लोगो ने सम्मेलन में लिया भाग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
जालोर/सिरोही। युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर प्रेम सिंह राव द्वारा आयोजित युवा शक्ति सम्मेलन खंडेलवाल छात्रावास में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने सम्मेलन में भाग लिया।
प्रेम सिंह राव ने जानकारी देते हुए बताया कि, गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कड़ी में संत महात्माओं का राव परिवार द्वारा सम्मान किया गया। उसके बाद राम दरबार की झांकी के साथ बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। वहीं यह झांकिया सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र रही।
राव प्रेम सिंह के विशेष आग्रह पर कवि डॉ. कुमार विश्वास स्पेशल विमान से सिरोही की पावनधरा पर पहुंचे, हेलीपैड पर पहुंचने पर राव कुशवन्त सिंह व उनके साथियों ने स्वागत किया। कवि डॉ. कुमार विश्वाश काफिले के साथ खंडेलवाल छात्रावास में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे, कार्यक्रम स्थल पर राव परिवार द्वारा मंच पर स्वागत किया गया।
डॉ. कुमार विश्वाश ने मंच को संबोधित करते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से रूबरू कर उन्हें स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
*युवाओं का उमड़ा जनसैलाब*
राव प्रेम सिंह ने बताया कि, युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन था, आज के युग में युवा पीढ़ी काफी आगे बढ़ रही है। जालोर व सिरोही क्षेत्र से युवाओं का जनसैलाब सम्मेलन में उमड़ पड़ा।
युवा शक्ति सम्मेलन में बजरंग दल, शिव सेना, विश्व हिंदू परिषद, गौसेवक, विभिन्न सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारी, व्यापारिक संगठन, युवा पीढ़ी सहित विद्यार्थियों ने सम्मेलन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
*इनका हुआ स्वागत*
महंत श्री 1008 रूपपुरी जी, रामनाथ जी महाराज, महंत भजनाराम जी का राव परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। युवाचार्य अभयदास जी महाराज का स्वागत किया गया। राव प्रेम सिंह, कुशवंत सिंह, जगदेव सिंह द्वारा कवि डॉ. कुमार विश्वाश का साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
*प्रेम सिंह राव ने प्रण लेकर युवाओं को दिलाई शपथ*
युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर आयोजित युवा शक्ति सम्मेलन में कहा कि जालोर सिरोही की सबसे कम लिटरेसी रेट है, सबसे अधिक माइग्रेशन यहीं से होता है, जब भी बाहर जाना होता है, यह चिंता हमेशा सताती है ओर राव प्रेम सिंह ने प्रण लेते हुए सभी युवाओं को शपथ दिलाई की जालोर सिरोही क्षेत्र में जब-तक विकास नहीं हो जाता तब-तक हम सभी युवा मिलकर सेवा करते रहंगे।
*सम्मेलन में यह अतिथि थे मौजूद*
महंत श्री 1008 रूपपुरी जी, महंत श्री 1008 नारायण गिरी जी महाराज, रामनाथ जी महाराज, महंत भजनाराम जी, अभयदास जी, अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ. कुमार विश्वास, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, विधायक समाराम गरासिया, शिवगंज प्रधान विशन सिंह, रवि मेघवाल, शंकर माली, लक्ष्मण परिहार, महेंद्र दवे, उषा गहलोत, श्रवण सिंह, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, मानसिंह, बाबू सिंह, भवानी सिंह, रोबिन सिंह राव, गोपाल सिंह राव, हमीर सिंह, महेंद्र सिंह वचन सिंह, मुकेश कुमार गोदारा, प्रहलाद भगत, भारत सिंह राजपुरोहित सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।