*त्रिदिवसीय चारित्र शुद्धि महामण्डल विधान 14 से शाहपुरा में*
*भगवान की निकलेगी शोभायात्रा*
*कई विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा-
शाहपुरा के दिगम्बर जैन भवन में त्रिदिवसीय व्रतोद्यापन महोत्सव के तहत रविवार को त्रिदिवसीय चारित्र शुद्धि महामण्डल विधान हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
आपको बतादें की जैन श्रद्धालु निर्मला देवी गादिया पत्नी नरेंद्र कुमार जैन द्वारा चारित्र शुद्धि के 1234 उपवास पूरे करने पर 3 दिवसीय व्रतोद्यापन महोत्सव जैन पंचायत भवन में रविवार से मनाया जाएगा।
*भगवान की निकलेगी शोभायात्रा* नवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि व्रतोद्यापन महोत्सव का शुभारंभ रविवार को प्रातः 7.30 बजे जैन पंचायत भवन से भगवान श्रीजी की शोभायात्रा से होगा।
भगवान की शोभायात्रा गाजेबाजो के साथ नगर के मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया जाएगा, तोरण द्वार सजाए जाएंगे।
जैन ने बताया कि इस महोत्सव के तहत 3 दिवस तक विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ श्रधालुओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस महापर्व के दौरान *तीन दिवसीय चारित्र शुद्धि महामण्डल विधान* धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस महोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण करली गई है।