पुलिस ने अवैध परिवहन कर ले जा रहे 15 लाख का डोडा पोस्त व अंग्रेजी शराब पकडी।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने नेशनल हाईवे पर लग्जरी कारो से 15 लाख का अवैध डोडा पोस्त व शराब पकडी। थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 45 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लग्जरी कारो से बरामद की जिसकी किमत 15 लाख रुपये है । पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चेकिंग में डोडा पोस्त का आरोपी विष्णु पुत्र बीरबल राम विश्नोई पीपाड जोधपुर को अवैध डोडा पोस्त परिवहन के आरोप में पकड़ा व भरत सिंह पुत्र प्रकाश गुर्जर खेडला दौसा को अवैध अंग्रेजी शराब की 30 पेटी परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।