*विधायक एवं जिला कलक्टर ने शिविरों का किया निरीक्षण*
*योजनाओं की जानी प्रगति, लाभार्थियों से किया संवाद*
*जिला कलेक्टर व विधायक ने शिविर में सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को प्रदान की मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता की राशि*
*शिविरो के आयोजन को लेकर आमजन में दिखा खासा उत्साग*
शाहपुरा, 13 जनवरी। शाहपुरा के विधायक लालाराम बैरवा तथा जिला कलक्टर टीकम चन्द बोहरा ने शनिवार को राक्षी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर स्थल पर लगे विभागीय स्टॉल्स का अवलोकन किया। अधिकारियों से योजनावार लाभान्वितों का फीडबैक लिया।
शिविर में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्री रिकॉर्ड वीडियो तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा की फिल्म का प्रदर्शन किया गया। शिविर में उपस्थित आमजन को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई । पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को शिविर में ही गैस कनेक्शन के साथ ही गैस सिलेंडर और चूल्हे का वितरण किया गया। स्वामित्व योजना के तहत प्रमाण पत्रों को वितरित किया गया।
विधायक बैरवा ने शिविर में मोजूद आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत कैंप का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2047 में 100 वर्ष आजादी के पूरे होने तक अगर हम संकल्प लेते है तो राष्ट्र को निश्चित तौर पर विकसित बना लेंगे। उन्होंने शिविर में केंद्र सरकार की कई जनकल्याणकारी कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । जिला कलेक्टर टीकाम चन्द बोहरा ने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों तक पहुंचने तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।
जिला कलेक्टर बोहरा व विधायक बैरवा ने शिविर में दिसंबर (2023) माह में सड़क दुर्घटना में मृत स्व विष्णु कंवर के पति राजेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्राप्त आर्थिक सहायता की 1 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया |
महिलाओं, उत्कृष्ठ खिलाड़ियों, कलाकारों को प्रमाण पत्र दिए गए और उपस्थितों को अभिनंदन पत्र भेंट किए गए। आमजन में शिविरों को लेकर खासा उत्साह नजर आया। शिविर में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।
शिविर में उपखंड अधिकारी राज्केश मीणा , नायक तहसीलदार सत्यं नारायण बिरला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण
उपस्थित रहें।