संत दुर्लभ रामजी की 21 पुण्यतिथि पर समाधि पूजन व संत समागम का कार्यक्रम आयोजित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा ।शाहपुरा जिला मुख्यालय के लुलास पंचायत ओदी आश्रम में दिवंगत संत श्री दुर्लभ राम जी महाराज की 21वीं पुण्यतिथि पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विशाल संत समागम व धर्म सभा का धार्मिक आयोजन रीति रिवाज एवं परंपरा के अनुसार हुआ संतों की मौजूदगी में गायो को लापसी गुड हरा चारा खिलाया गई। जानकारी के अनुसार संत निर्मल राम जी महाराज ने बताया कि रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री दुर्लभ राम जी महाराज की 21वीं पुण्यतिथि पर ओदी आश्रम पर सैकड़ो धार्मिक भक्तों द्वारा वाणीजी का पाठ सुंदरकांड के साथ लोक भजन के साथ दुर्लभ राम जी की समाधि स्थल पर पूजन का कार्यक्रम धार्मिक विधि विधान के साथ आयोजित हुआ। इस मौके पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने संतो से आशीर्वाद लिया एवं पंगत महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वरूपाबाई महिला मंडल द्वारा सत्संग किया गया।कार्यक्रम में संत निर्मल राम संत राम विश्वास संत भजनाराम सिरोही संत राधे बाबा निर्मोही संत रामचन्द्र दास उदयपुर संत श्यामदास बडली संत हर्षितादास उदयपुर संत रामदास नगर दादू द्वारा जैन समाज से रविंद्र मुनि संत भोला राम महावीर पारीक रामेश्वर धाकड़ नारायण कुमावत सुरेश गुर्जर सहित श्रद्धालु मोजूद रहे।