*देव और लोक देवताओं को भी नूतन अभिषेक करे : मंहत मोहनशरण शास्त्री*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा:~ श्री राम जन्मभूमि मंदिर महोत्सव पर्व पर पूरा ब्रह्माण्ड उत्साहित है, ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहा सब कुछ नया होगा, युग परिवर्तन का यह कालखंड है, इस ऐतिहासिक पर्व पर सभी भारतवासी अपने ईष्टदेव की भी विशेष आराधना करे, उनको भी नए श्रृंगार के संग अभिषेक करे यह आह्वान निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण जी शास्त्री किया!
निंबार्क आश्रम भीलवाड़ा के मंहत मोहनशरण शास्त्री जी महाराज ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर महोत्सव पर्व के लिए निंबार्क आश्रम पर श्री रामचरित मानस मास पारायण पाठ के 27 वें दिवस पर सभी से आग्रह किया की भारत भूमि देव भूमि है, हर गांव, हर ढाणी में लोक देवता विराजमान है हर परिवार किसी ना किसी लोकदेवता को पूजते है, श्री राम जन्मभूमि मंदिर महोत्सव पर्व पर सभी शनिवार दशमी तिथी को हनुमान जी को भेरुनाथ, देवनारायण, सगस जी और भी देवता का गौमूत्र, गंगाजल और दुधाभिषेक करके श्रृंगार करे श्री राम जी के महोत्सव में उन्हें भी पधारने का आग्रह करे, सभी मंदिरों पर आम्रपाली, आशोपाल्व के पत्तो की बंदरवार भी लगा कर मंदिर का श्रृंगार करे, रविवार को भी पुत्रदा एकादशी है इस दिन भी अभिषेक कर सकते है!
22 जनवरी सोमवार को मंदिर और देवस्थानो पर श्रीराम दीपक भी जरूर जलाए, अपनो घर पर दीपक के बाद एक दीपक पास के मंदिर पर जाकर श्रीराम के नाम जरूर लगाएं!
निंबार्क आश्रम पर श्री रामचरित मानस मास पारायण पाठ की पूर्णाहुति 22 जनवरी को धूमधाम से पुर्ण होगी, सभी रामभक्त सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक प्रतिदिन अपनी सुविधा अनुसार समय निकाल कर इस पाठ में अपनी आहुति दे सकते है, यह ऐतिहासिक पाठ श्रीराम के नाम है!