*हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में सात हज़ार तीन सौ किलो बूँदी प्रसाद बनाया*
भीलवाड़ा
*दिनांक 22/1/2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात नगर में वितरित किया जाएगा *
हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में दिनांक 22/1/2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 7300 किलो बूँदी प्रसाद बनाया गया है । इस प्रसाद के लिये 1500 किलो चीनी , 810 किलो बेसन , 35 कनस्तर घी , 10 किलो बादाम कतरन , केसर आदि का उपयोग किया गया है । इस से 40,000 प्रसाद के पैकेट पैक किए जा रहे हैं एवं बाक़ी का खुला प्रसाद रखा जा रहा है जिन्हें यह दिनांक 22/1/2024 को प्रतिष्ठा समारोह के पश्चात् संपूर्ण भीलवाड़ा नगर के हर घर हर प्रतिष्ठान हर संस्थान में वितरित किया जाएगा । आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन अयोध्या समारोह में भाग लेने के लिये प्रस्थान कर चुके हैं ।