*रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भाजपा ने शहर के विभिन्न मंदिरों में चलाया स्वच्छता अभियान*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 20 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अयोध्या में होने जा रहे श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर के विभिन्न मंदिरों में साफ – सफाई का कार्य जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, सांसद सुभाष बहेड़िया,पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज के सान्निध्य में किया गया ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष मंडल अंतर्गत शहर के मशीनरी मार्केट स्थित सत्यनारायण मंदिर व झूलेलाल मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई । इसके अलावा गुर्जर मोहल्ला में बालाजी मंदिर, रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमानजी, गणेश मंडल अंतर्गत पुर रोड पर पंचमुखी बालाजी मंदिर में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई का कार्य किया।
कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान सहसंयोजक मुकेश कुमार चेचाणी, जिला उपाध्यक्ष मंजू चेचाणी, जिला मंत्री गोपाल तेली, गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सींगीवाल, सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सोशल मीडिया जिला संयोजक अजीत सिंह केसावत, पार्षद विजय लड्ढा, पूर्व पार्षद नवीन सभनानी, प्रेम विश्नोई, प्रेमस्वरूप गर्ग, अनिता आर्य, पुनीतप्रताप सिंह, रतन आचार्य, मुकेश सोनी, सत्यनारायण तेली, चांद विश्नोई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।