सर्व हिन्दू समाज व मंशापूर्ण बालाजी मंडल द्वारा भव्य शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई।
=====
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सर्व हिन्दू समाज व मंशापूर्ण बालाजी मंडल द्वारा अयोध्या श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत शहर में भव्य शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई, जिस पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। मंशापूर्ण श्री बालाजी मंदिर से शुरू हुई
भव्य शोभायात्रा में दिल्ली की मनोज & रिया पार्टी द्वारा श्री राम दरबार, श्रीनाथ जी ,बांके बिहारी, महाकाल, हनुमान जी,तिरुपति बालाजी, पंचमुखी बालाजी , महाकाली माँ इत्यादि की मनमोहक झांकिया सजाई गई भी शामिल थी। शोभायात्रा शहर के भीलवाड़ा रोड़, बावड़ी चौराहा, मुख्य बाजार,टीकम चौराहा, बड़ोदा बैंक गली होते हुये वापस मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रीराम भक्त, महिलाऐ, पुरुष शामिल थे। शनिवार रात्रि को मध्य रात्रि तक श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें कोटा के महेंद्र अलबेला ,मनोज रिया एंड पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। वही श्री गणेश मंदिर समुदायिक भवन में रविवार को रक्तदान राम के नाम शिविर विश्व हिन्दू परिषद , बजरंग दल द्वारा लगाया जाएगा।