राम लला विग्रह में विष्णु 10 अवतार जैसे भीलवाड़ा में 290 वर्ष पूर्व स्थापित चारभुजा नाथ प्रतिमा में भी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 21 जनवरी
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा मे होने वाली मूर्ति में चारों ओर विग्रह में भगवान विष्णु के 10 अवतार है इसी तरह भीलवाड़ा के श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर भीलवाड़ा में चारभुजा नाथ के भी आभामंडल में भगवान विष्णु के10 अवतार मूर्ति के विग्रह के चारों ओर स्थापित है रामलला की मूर्ति भी काले पत्थर से बनाई गई है यह भी एक सयोग ही है की बड़ा मंदिर चारभुजा की मूर्ति भी काले पत्थर से बनी हुई है
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि मूर्ति के चारों ओर भगवान विष्णु के 10 अवतार बहुत कम देखने को मिलते हैं शास्त्रों के अनुसार जिनमे यह देखने को मिलते हैं वह वास्तव में चमत्कारिक मूर्ति होती है रामलाल के विग्रह एवं भीलवाड़ा के बडा मंदिर स्थित चारभुजा नाथ के विग्रह में 10 अवतारों मत्स्य, कूर्म,वराह, नरसिंह,वामन ,परशुराम राम,कृष्ण ,बुद्ध, कल्की के साथ ही स्वास्तिक ,ओम, चक्र, सूर्य भगवान आदि भी चारभुजा नाथ के विग्रह में सम्मिलित है
बड़ा मंदिर में भगवान श्री चारभुजा नाथ की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 9/5 /1731 बुधवार मिति वैशाख शुक्ल तृतीया की संवत 1788 को हुई ,मेवाड़ के मुख्य दीवान श्री सदा राम देव पुरा ने मंदिर का निर्माण कराकर 28 वर्ष तक अपनी देखरेख में सेवा पूजा या मंदिर की व्यवस्था के उपरांत मंदिर तथा अन्य संबंधित सभी संपदाओं को माहेश्वरी समाज भीलवाड़ा के प्रमुख पंचों को सुपुर्द कर दिया
श्री चारभुजा नाथ की 3 फीट ऊंचाई की मूर्ति बड़ी मनोहरी आकर्षक चमत्कारिक है यह सभी सनातन धर्मालंबियों का आस्था का केंद्र है सभी धर्म जाति समुदाय के सैकड़ो व्यक्ति प्रतिदिन पूर्ण श्रद्धा से मंदिर में दर्शन एवं उत्सव में भाग लेते हैं अनेक परिवार ऐसे हैं जो बिना बड़े मंदिर के चारभुजा नाथ भगवान के दर्शन किए अन्न जल भी ग्रहण नहीं करते हैं एवं दर्शन के बाद ही अपने प्रतिष्ठान खोलते हैं यह उनकी भगवान के प्रति अमिट आस्था का प्रमाण है