तृतीय श्रेणी के लोगों को बढ़ावा देने के लिए भाजपा ने किन्नर सामाज का स्वागत किया
भगवान प्रभु के स्वागत के लिए किन्नर समाज तैयार
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 21 जनवरी
तृतीय श्रेणी के लोगों को बढ़ावा देने के लिए भाजपा ने आज किन्नर समाज का स्वागत अभिनंदन किया, भगवान प्रभु श्री राम के स्वागत में नर नारी से लेकर किन्नर समाज भी अपनी सहभागिता दिखा रहा है प्रदेश शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के अध्यक्षता में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के सानिध्य में किन्नर समाज सम्मेलन की संयोजक लक्ष्मी कंवर की उपस्थिति में किन्नर समाज का स्वागत, सत्कार, दुपट्टा, फल ,मिठाई और ड्रेस देकर सम्मानित किया गया इस उपलक्ष में प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने बताया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तृतीय श्रेणी के लोगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भर में इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं और साथ में राम मंदिर के निर्माण के उपलक्ष में इस तरह कार्यक्रम किया जा रहे हैं उन्होंने बताया कि आप सब मिलकर राम मंदिर के निर्माण के उपलक्ष में कार्यक्रम करें
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि किन्नर समाज भगवान प्रभु पुरुष राम के स्वागत के लिए ढोलक कि थाप पर घर-घर जाकर बधाई संदेश एवं गीत गा रहे हैं किन्नर समाज का भगवान प्रभु श्री राम से त्रेता युग से नाता है जब श्री राम वनवास काटने 14 साल के लिए जा रहे थे तब उन्होंने अपने पीछे आ रहे नर नारियों को जाने के लिए कहा था केवल किन्नर समाज था जो उनके साथ रुका था उस वक्त भगवान ने हमें वरदान भी दिया था इसलिए अब हमारे प्रभु आ रहे हैं और हम 22 तारीख को प्रभु श्री राम के स्वागत के लिए तैयार है
किन्नर समाज से इस अवसर पर
प्रिया बाई, परी रानी, दिव्या बाई, सोनिया बाई ,चांदनी बाई, स्वीटी बाई, ज्योति बाई ,ममता बाई आदि का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री गोपाल तेली, प्रेम बिश्नोई जिला महामंत्री सुमित्रा पोरवाल पूर्व महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष आरती कोगटा, सुलक्षणा शर्मा पुष्पा ,राघव, अनीता आर्य ,सुनीता सोनी, मंजू कंवर, प्रतिभा आदि महिलाएं उपस्थित थी।