*अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भाजपा ने किए 1100 दीप प्रज्वलित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 21 जनवरी । अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्थानीय सूचना केंद्र स्थित बजरंगी चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, सांसद सुभाष बहेडिया, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज के सान्निध्य में दीपोत्सव का आयोजन किया गया ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बजरंगी चौराहा सर्किल पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ 1100 दीप प्रज्जवलित कर अयोध्या में होने का रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा का स्वागत किया। जय श्री राम और भारत माता के जयकारों से समूचा माहौल राममय बन गया । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, शास्त्री मंडल, सुभाष मंडल, गणेश मंडल, प्रताप मंडल के पदाधिकारी, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रही ।
*हिंदू – मुस्लिम एकता की दी मिसाल, राममंदिर की प्रतिकृति भाजपा को भेंट की*
भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय सूचना केंद्र स्थित बजरंगी चौराहा सर्किल पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए बंटी कायमखानी, अर्जुन सारडीवाल, सोनू सिंह, सतीश, कमलेश, फैज़ान खान ने श्री राम मंदिर की प्रतिकृति भाजपा जिला संगठन को भेंट की ।
*अपने नजदीकी मंदिर में देखें श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट*
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने आह्वान किया है कि भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कल दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लाइव टेलीकास्ट को अपने अपने क्षेत्र के नजदीकी मंदिर / देवालय में एलईडी या टीवी के माध्यम से देखें ।