श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समिति द्वारा कारसेवकों का सम्मान किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समिति द्वारा कारसेवक भाजपा जिला मंत्री अमर सिंह चौहान का सम्मान किया गया, चौहान 1992 में अयोध्या कारसेवक राममंदिर आंदोलन गये थे। इसी प्रकार चौहान के पिता स्व.पिताजी श्री मिठू सिंह चौहान भी 1990 के आंदोलन में अयोध्या गए व जेल भी हुई थी, उनके पोत्र विजय सिंह चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया l इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद् व बंजरग दल के पदाधिकारी उपस्थित थे l