*जिले में भाजपाइयों ने अपने नजदीकी देवालयों में देखा श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव टेलीकास्ट*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 22 जनवरी । अयोध्या में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को जिले भर के भाजपाइयों ने अपने-अपने क्षेत्र के नजदीकी देवालय में हर्षोल्लास एवं पूर्ण भक्ति भाव के साथ देखा ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद सुभाष बहेड़िया ने बड़ी पुलिया स्थित शिव मंदिर में स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं के साथ समारोह का लाइव टेलीकास्ट देखा। सांगानेरी गेट स्थित दूधाधारी गोपाल मंदिर में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के सानिध्य में जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, मंजू चेचाणी, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, अध्यक्षीय कार्यालय संयोजक मनोज बुलानी, जिला सोशल मीडिया संयोजक अजीत सिंह केसावत, श्रीरामलला तीर्थ दर्शन सहसंयोजक मुकेश चेचाणी, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरण डीडवानिया, आरती कोगटा, मधु शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, स्थानीय क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे और विशाल एलईडी के माध्यम से श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने।
इसी प्रकार शास्त्री मंडल में अध्यक्ष पीयूष डाड, सुभाष मंडल में अध्यक्ष मनीष पालीवाल, गणेश मंडल में अध्यक्ष घनश्याम सिंगीवाल, प्रताप मंडल में अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखा। जिलेभर में बूथ स्तर तक भाजपाइयों ने अयोध्या में आयोजित समारोह को एलईडी एवं टीवी के माध्यम से देखा ।