ब्लैकआउट मॉक ड्रिल को लेकर बनेड़ा पुलिस थाने में सीएलजी मीटिंग का आयोजन
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
भारत सरकार के निर्देशानुसार ब्लैकआउट मॉक ड्रिल को लेकर बनेड़ा पुलिस थाने में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया।
ASI हरि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्र की सुरक्षा में आमजन का सहयोग भी आवश्यक इसलिए आज शाम 8:15 से 08:30 तक होने वाली ब्लैकआउट मॉकड्रिल में सहयोग करते हुए निम्न बातों का ध्यान रखें ।
👉 सभी बाहरी लाइटें तुरंत बंद करें, घर की बालकनी, छत, पोर्च, बोर्ड आदि की लाइटें बंद रखें।
👉 खिड़कियों को मोटे काले कपड़े से ढकें, ताकि कोई रोशनी बाहर न जाए।
👉 वाहनों में हाई बीम लाइट न जलाएं, आवश्यक होने पर केवल धीमी रोशनी का प्रयोग करें।
👉 अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, घर के भीतर रहें और सावधानी बरतें।
👉 आपातकालीन अपडेट के लिए रेडियो चालू रखें, All India Radio और सरकारी माध्यमों से सूचना लें।
👉 टॉर्च या मोमबत्तियाँ सावधानी से प्रयोग करें, खुली आग को अकेला न छोड़ें।
👉 पुलिस और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, कोई भी संदिग्ध गतिविधि तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें।
👉 किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु 112 पर कॉल करें।