भदादा मोहल्ला में स्थित रामलला मंदिर में लगाया भक्तों ने पहली बार 56 भोग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 22 जनवरी
भदादा मोहल्ला विकास समिति द्वारा मोहल्ले में स्थित रामलला मंदिर में भक्तों ने सामूहिक रूप से छप्पन भोग लगाया
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में शनिवार को हनुमान चालीसा एवं राम स्तुति मंदिर में आयोजित की गई रविवार को साय विशाल सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया आज सोमवार को महिलाओं ने भजन गंगा का आनंद लिया इस अवसर पर भीलवाड़ा में सबसे पुराना मंदिर जिस समय भीलवाड़ा में मात्र 10 मंदिर थे उसे समय का रामलला मंदिर में छप्पन भोग विधिवत लगाया गया साय महा आरती का आयोजन हुआ सभी मोहल्ला वासियों ने महा आरती में भाग लिया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया