चारभुजानाथ के धराया 501 किला 56 भोग
चारभुजा नाथ के आज दो छप्पन भोग लगाए
11000 दीपक से मंदिर जगमगाया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 21जनवरी
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पहले व स्थापना के बाद सुबह एवं शाम को विशाल दो 56 भोग आज को लगाए
श्री माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट के ट्रस्ट अध्यक्ष छीत्तरमल सोनी ने बताया कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद साय कालीन वैला में चारभुजा नाथ के विशाल छप्पन भोग लगाया गया साय छप्पन भोग दर्शन एवं 5:15 बजे महाआरती के बाद भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर समाज के गन मान्य व्यक्ति ट्रस्टी गण एवं भक्तों का छप्पन भोग दर्शन में ताता लगि रहा तत्पश्चात 6:30 बजे चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में चारों ओर 11000 दीपक भक्तों द्वारा जलाए जिससे मन्दिर जगमग हो उठा,इसको लेकर संपत्ति ट्रस्ट द्वारा 2 दिन पहले से बडे मंदिर की बगीची में 10 हलवाईयो द्वारा छप्पन भोग तैयार किया गया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि रामलला प्रतिष्ठा के पूर्व आज प्रातः 5:30 से 7 बजे तक पंडित शंभू आचार्य एवं भीम शंकर पाराशर द्वारा चारभुजा नाथ का दुग्ध अभिषेक चारभुजा भक्तों द्वारा किया एवं प्रातः 9 बजे चारभुजा भक्त मंडल के द्वारा 12 बजे तक 56 भोग दर्शन हुए तत्पश्चात महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया,सोमवार को चारभुजा बड़ा मंदिर में पहली बार सुबह एवं साय दो 56 भोग एक साथ होने से प्रातः से लेकर शयन तक छप्पन भोग दर्शन हुए दिनभर भक्त जनों को प्रसाद का वितरण हुआ