विश्व का सबसे लंबा 1008 फीट का तिरंगा फूलों का हार 27 जनवरी को गुजरात राज्य के नीलकंठ धाम स्वामीनारायण मंदिर में बनेगा
राजस्थान जनमंच द्वारा विश्व का सबसे लंबा तिरंगा 1008 फीट का फूलो का हार नीलकंठ धाम पोईचा गुजरात मे 27 जनवरी को मंदिर के गुंबज को पहनाया जाएगा
राजस्थान जनमंच अध्यक्ष भीलवाड़ा निवासी कैलाश सोनी के नेतृत्व में बनेगा विश्व का सबसे लंबा तिरंगा फूलो का हार का विश्व रिकॉर्ड
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 24 जनवरी विश्व के सुप्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर नीलकंठ धाम पोइचा गुजरात राज्य में विश्व का सबसे लंबा तिरंगा फूलों का हार 1008 फीट का लंबा 27 जनवरी को राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में भगवान स्वामीनारायण मंदिर के सबसे ऊंचे गुंबज को पहनाते हुए मंदिर आश्रम के स्वामी संतो सैकड़ो श्रद्धालुओं जनप्रतिनिधियों विभिन्न समाज के पदाधिकारी सहित आम जन विशालकाय लंबा फूलो का हार को अपने हाथ मे लेकर पहनाया जाएगा यह विशेष विशालकाय फूलों का हार बड़ौदा के प्रसिद्ध फूलों के सिद्ध हस्त कारीगरों द्वारा प्रशांत भाई के साथ लगभग 20 व्यक्तियों की टीम द्वारा बनाई जाएगी 26 जनवरी को ही इस विश्व के सबसे बड़े तिरंगा फूलों के हार की तैयारी प्रारंभ हो जाएगी इस कार्यक्रम का स्वीकृति पत्र मंदिर ट्रस्ट के लेटर पैड पर मिल चुका है
विदित रहे की इससे पहले गुजरात राज्य के श्री मोगल धाम प्रतिष्ठा महोत्सव 2022 के अवसर पर मोगल धाम परिवार और धर्मदाम गौ सेवा आश्रम ट्रस्ट तारा धारा गुजरात में भारत ने आई श्री दक्ष बाबा के नेतृत्व में एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था जिसमें दुनिया की सबसे लंबी और भारी फूल माला बनाई थी जिसकी लंबाई 111 फीट और वजन 27 किलोग्राम था उस रिकॉर्ड को 6 जनवरी को राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में तोड़ दिया गया और एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया गया जिसमें इस फूलमाला की लंबाई 130 फीट और वजन 31 किलो 450 ग्राम था इस माला में विभिन्न प्रजाति के फूल लगाए गए थे
इससे पूर्व 8 अक्टूबर 2022 को विश्व की सबसे बड़ी रोटी जिसका साइज 11:25 फीट गुणा 11:25 फीट और वजन 185 किलो का नया विश्व कीर्तिमान बनाया था