एक दर्जन कुँए पर लगे ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी , किसान फसल पिलाने के लिये हो रहे परेशान ।
रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम में अज्ञात चोरों ने रात्रि को बिजली के ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी की घटना हुई है जिसमें ग्राम के 12 ट्रांसफार्मरो से काटकर ऑयल चोरी किया गया है । जिससे किसानों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई है । जिस कारण दर्जनों किसानों को रबी की फसल को सिंचाई करना मुश्किल हो रहा है ।
चोरी की शिकायत बिजली विभाग को भी की गई है ।
ग्राम के हीरा जाट , कल्याण जाट ,मदन गिरी ,देवीलाल जाट ,गोवर्धन बलाई , नन्दराम जाट , गोकल शर्मा , मांगीलाल शर्मा , सीताराम धोबी ,लादू सिंह , जगदीश रेगर , गटु जाट के कुँए से विधुत ट्रांसफार्मर के नीचे कट लगाकर ऑयल चोरी किया गया ।