ज़िला शाहपुरा के चिकित्सकों ने किया ज़िला अरिस्दा का गठन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा
आज दिनांक 26/01/2024 को ज़िला शाहपुरा में पूरे दिन की मेहनत से सभी चिकित्सकों ने एवम् संरक्षको ने मिलकर पूर्ण सहमति से अरिस्दा कार्यकारिणी घठन कर लिया है ।
साथ ही सभी पूर्व अरिस्दा कार्यकारिणी महोदयों एवम् संरक्षकों ने सभी चिकित्सकों को साथ रहने एवं सभी के हक़ की लड़ाई साथ लड़ने के निर्देश दिये ।
संरक्षको में डॉ घनश्याम चावला ( सीएमएचओ शाहपुरा) डॉ अशोक जैन (पीएमओ शाहपुरा ) डॉ सत्यनारायण शर्मा , डॉ नईम अख़्तर के सानिध्य में नयी कार्यकारिणी का घठन किया हुआ
जिसने आरएमएस केडर एवम् डॉक्टर्स के सम्मान के लिए कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई !
अरिस्दा ज़िला कार्यकारिणी शाहपुरा –
1. डॉ राकेश मीना ( ज़िला अध्यक्ष )
2. डॉ हेमंत चंदेल ( उपाध्यक्ष )
3. डॉ अभय धाकड़ ( महासचिव )
4. डॉ मनीष रुंडला ( कोषाध्यक्ष )
5. डॉ गोविंद वर्मा ( संयुक्त सचिव )
6. डॉ योगेन्द्र नागर ( ज़िला संयोजक एवं मीडिया प्रभारी )
7. डॉ रीतिक राहर ( ज़िला महिला प्रतिनिधि )
🙏🏻