*नंदी पर कुल्हाड़ी से किया हमला*
*पशुपालकों द्वारा गायों को सड़कों पर सूनी छोड़ने पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाना चाहिए- नारायण लाल कुमावत कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा – क्षेत्र के दौलतपुरा पंचायत के चारमील, दौलतपुरा में नंदी महाराज पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर घायल करने का मामला सामने आया है कामधेनु सेना के जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत ने बताया कि दौलतपुरा पंचायत में नंदी महाराज पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर घायल कर दिया जिसके बाद सूचना पर ग्रामवासी व कामधेनु सैनिक मदन खटोड़ , परमेश्वर कुमावत, राजेश बैरवा ,नरेश,राजु,सुरेश कुमावत व शंकर प्रजापत व वार्ड पंच मिश्री लाल बैरवा आदी ग्रामिण पहुंचकर और डॉक्टर को बुलाकर घायल का उपचार करवा कर सोमनाथ गौशाला सरदार नगर में पहुंचाया नंदी महाराज पर कुल्हाड़ी से वार कर पीठ पर गहरा घाव हो जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है एक तरफ तो देश भर में गाय को लेकर गौ प्रेमी गौ रक्षा के लिए आगे आते हैं फिर भी गोवंश पर आए दिन अत्याचार होने का सिलसिला जारी है कुछ ऐसा ही एक मामला दौलतपुरा पंचायत में सामने आया है इससे पहले कई बार हाईवे पर कही बार हाइवे पर गौ माताओं को ट्रक व भारी वाहन सरेआम कुचल कर चले जाते हैं पता नहीं इन बेजुबान गायों पर अत्याचार खत्म होने का अंतिम समय कब आएगा आए दिन मानवता को शर्मसार कर देने वाले मामले सामने आते हैं गौ माता पर कुल्हाड़ी से हमले की बात क्षेत्र में आग की तरह चारों तरफ फैल गई जहां स्थानीय लोगों को पीठ में गुदी हुई कुल्हाड़ी का निशान देख दिल पसीज गया लेकिन कुल्हाड़ी से हमला करने वाले का दिल हमला करते वक्त नहीं पसीजा वही घटना के बाद स्थानीय लोगों और गौ रक्षकों में भी खासा-रोष है फिलहाल कुल्हाड़ी से हमला करने वाले का पता नहीं चल पाया
एक तरफ देते हैं रोटी और दुसरी तरफ कुल्हाड़ी से हमला
एक तरफ तो गौ माता को लोग हिंदू की जननी कहते हैं तथा दूसरी तरफ रोटी देते हैं उसकी पूजा करते हैं तथा 36 कोटि देवताओं का निवास बताते हैं लेकिन एक तरफ गौ माता व नंदी महाराज पर बर्बरता से हमला करने से हिचकिचाते तक नहीं लोग गौ माताओं को सरेआम नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों से कुचल दिया जा रहा है तथा खेतों में लाठियां बरसाई जा रही हैं और कुल्हाड़ी तथा धारदार हथियार से हमला किया जा रहा है इस पर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाती है
दुध देती है तब तक करते हैं देखभाल
पशुपालक जब तक गाय दूध देती है तथा घर का पालन पोषण गाय के दूध द्वारा होता है तब तक गाय पशुपालकों को प्यारी लगती है और बाद में गौ माता को इस तरह छोड़ दिया जाता है सूनी सड़कों पर रात दिन आवारा इधर-उधर भटकती फिरती है सरकार को पशुपालकों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए कि क्यों इस प्रकार दुध नही देने वाली गाय को सुनी छोड़ दी जाती है जिससे सड़कों पर भारी वाहनों के नीचे कुचलकर तथा इस तरह से बर्बरता पूर्ण तरीके से हमलावार से घायल होकर गाय की दुर्दशा होती है।
कामधेनु सेना
जिला अध्यक्ष
नारायण लाल कुमावत