प्रीति गुर्जर ने खेलो इंडिया गेम्स में जीता रजत पदक :-
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा की उदयीमान खिलाड़ी प्रीति गुर्जर ने चेन्नई में दिनांक 24.01.24 से 28.01.24 तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स वॉलीबॉल में रजत पदक जीता । क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार और सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई ने बताया की कल शाम फाइनल मुकाबला पश्चिम बंगाल और राजस्थान के मध्य खेला गया जिसमे पश्चिम बंगाल 3-1 से जीत कर विजेता और राजस्थान उप विजेता रहा । इस से पूर्व राजस्थान टीम ने हरियाणा , केरल और तमिलनाडु को हराकर प्रतियोगिता में फाइनल तक का सफर तय किया । क्लब के उपाध्यक्ष अजय महता और कोषाध्यक्ष विनय डांगी ने बताया की इस सत्र में क्लब में प्रशिक्षित 7 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर , 6 खिलाड़ियों ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी में तथा 40 खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर भाग लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है । प्रीति गुर्जर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पार्षद मोहन लाल गुर्जर की पुत्री है तथा इस से पूर्व भी विद्यालयी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी है । इस अवसर पर राजस्थान वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अनिल चौधरी तथा क्लब परिवार के राधेश्याम बहेडिया , अनिल बूलियां , सुशील डांगी , संजय डांगी , दीपक शुक्ला , अनिल दत्त पोंड्रिक , सुनील महता , गौतम सिंह चौहान , पुष्पेंद्र सिंह हाड़ा , ओम प्रकाश गुर्जर , रामदयाल चौधरी , अभय देव कानावत ने प्रीति गुर्जर को बधाई दी ।