खेलो इंडिया में राजस्थान तैराकी टीम को तीसरे दिन एक स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
चेन्नई के स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय तरण ताल पर आयोजित हो रही भारत सरकार की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता खेलो इंडिया में आज तीसरे दिन राजस्थान को दो पदक प्राप्त हुए। युग चेलानी ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक एवं लकी अली ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक प्राप्त किया।अधिक जानकारी देते हुए राजस्थान टीम के कोच हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि 27 जनवरी से प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता में अभी तक राजस्थान तीन स्वर्ण पदक एवं दो कांस्य पदक जीत चुका है। प्रतियोगिता अभी 2 दिन और चलेगी।