*शाहपुरा जिले की भावना वर्मा करेगी राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा
ठाकुर बाबा वालीबॉल एकेडमी की खिलाड़ी भावना वर्मा का वॉलीबॉल 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। जो कि 29 जनवरी 2024 को शिमोगा (कर्नाटक) में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। एकेडमी के सचिव व वॉलीबॉल कोच विवेक जोशी ने बताया की भावना वर्मा राजस्थान टीम में सेंटर ब्लॉकर खेलेगी। राजस्थान टीम में राजस्थान टीम में 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें 21 व 22 जनवरी 2024 तक ट्राईल रही। 20 खिलाड़ियों में से श्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया। 12 खिलाड़ियों का 23 से 26 जनवरी तक खिलाड़ियों का प्रशिक्षण चला। राजस्थान टीम 29 जनवरी 2024 को शिमोगा कर्नाटक प्रतियोगिता में भाग लेगी। राजस्थान टीम की कोच श्रीमती सुमन पूनिया जो की वॉलीबॉल की बहुत अच्छी राष्ट्रीय खिलाड़ी रही है। राजस्थान टीम की बहुत टाइम से सेलेक्टर और बहुत अनुभवी कोच है और प्रमोद कुमारी का सहयोग रहा। टीम मैनेजर विजय कुमार ठोलिया है। अकादमी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष राजेश धाकड़ ने बताया कि एकेडमी की कोमल धाकड़ भी कॉलेज से वेस्टजोन खेलने गई थी। यह शाहपुरा जिले के लिए बहुत खुशी की बात है भावना के पिताजी भागचंद वर्मा शाहपुरा में ही सब्जी मंडी में सब्जी व्यवसायी हैं। ठाकुर बाबा वालीबॉल एकेडमी बहुत कम समय में शाहपुरा जिले की बहुत बड़ी एकेडमी बनती जा रही है अभी तक इसमें सभी स्कूल से 150 से 200 बच्चे खेलने आते हैं और सबको नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। एकेडमी के सदस्यों के सहयोग द्वारा ही इसको चलाया जाता है राजस्थान वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अनिल चौधरी, हिमान्शु सुगन्धी, कैलाश धाकड़ , शंकर धाकड़, राजू जांगिड़ , सुरेंद्र जांगिड़, भंवर लाल धाकड़, सुरेश धाकड़ , नवीन चौधरी , ईश्वर जी मीणा , महावीर धाकड़, रामस्वरूप धाकड़ , सत्यनारायण धाकड़ , राम प्रसाद धाकड़ , विनय डांगी, ओम गुर्जर, सुरेंद्र दाधीच , मूलचंद खटीक , सुरेश खटीक, हेमराज चावला, सुरेंद्र घुसर, मुकेश कुमार चावला , जगदीश माली, हेमंत सुवालका, शुभम जैन, विकास जी , कमलेश आचार्य, शंकर लाल धाकड़, सत्यनारायण गुर्जर, चेतन वैष्णव, गिरिराज सिंह। भावना का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर एकेडमी के सदस्यों ने खुशी जाहिर की।