- *जयपुर: पूर्व ओएसडी ने गहलोत पर कसा तंज, ‘अब तो कुर्सी ने भी आपको छोड़ दिया’*
*Feb 03, 2024 08:37:21 pm*
*जयपुर:* पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वाइन फ्लू और कोरोना से ग्रसित हैं। शुक्रवार देर शाम जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा होने के बाद उन्हें उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। खुद गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी, जिस पर कई नेताओं ने उनके स्वस्थ होने की कामना की है तो वहीं उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने उन पर तंज कसा है।
शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि आपका शुभचिंतक होने के नाते आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं, इसलिए मेरा आग्रह है कि उम्र के इस पड़ाव पर अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। पिछले कई दशक से कांग्रेस और प्रदेश का भार अपने कंधों पर उठाते हुए पूरी तरह से सिर्फ़ अपने राजनीतिक स्वास्थ्य का ही ध्यान रखा और उसे बखूबी बनाए भी रखा।
पूरे प्रदेश ने देखा कि चोटिल होने के बावज़ूद व्हील चेयर और अपने दोनों पैरों को सामने सहारे पर रखकर भी प्रदेश की लगातार सेवा की। ‘मैं कुर्सी छोड़ना चाहता हूं लेकिन ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही’ कहते हुए जनहित और प्रदेशहित में अपनी ज़िम्मेदा निभाते रहे।
अब आपकी मंशा के अनुरूप कुर्सी ने भी आपको छोड़ दिया है तो इस उम्र में तमाम दूसरी चिंताओं को छोड़कर आपको शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि यहां प्रदेश में कांग्रेस के लिए कई नौजवान, होनहार, ऊर्जावान और काबिल चेहरे हैं उन्हें अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन दें। ताकि भावी चुनौतियों का डटकर सामना कर सकें और कांग्रेस को मज़बूती से खड़ा कर सकें।मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप शीघ्र स्वस्थ्य हों और दीर्घायु हों।