विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी,बजरंग दल और राष्टीय स्वंयसेवक संघ ने किया श्री राम के दर्शन।
महावीर वैष्णव
महुआ भीलवाड़ा से दुर्गा वाहिनी प्रांत महाविद्यालय प्रमुख सीमा पारीक ने बताया विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी बजरंग दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अन्य संगठन के पदाधिकारी अयोध्या धाम दर्शन के लिए गए अयोध्या नगरी साथ पूरे अयोध्या में श्री राम लला मंदिर, वह प्राचीन स्थान कनक महल, दशरथ महल ,प्राचीन भरत मंदिर भरत राम मिलन स्थल, कार सेवक पुरम, हनुमानगढ़, सुग्रीव किला गुप्तार घाट ,सरयू घाट, सूरजकुंड पर सभी तीर्थ स्थल के दर्शन किए। जब मैं राम जी के दर्शन करने के लिए मंदिर में गई तो मैं अपने समाज अपने राष्ट्र अपने परिवार सभी के लिए मंगल कामना व सभी की तरफ से राम जी को राम-राम कहा आस्था नाम की ट्रेन में चित्तौड़ प्रान्त से लगभग 2000 विभिन्न संगठनों के राम भक्त दर्शन के लिए दिनांक 3 फरवरी को गए । 6 फरवरी को अपने-अपने स्थान पर पहुंच गए राम भक्त जहां भी अपने स्थान पर पहुंचे वहां बड़े ही धूमधाम से उनका स्वागत किया गया।