एसडीएम कार्यालय में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की गई, अनुपस्थित अधिकारी को दिया नोटीस।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय उपखंड कार्यालय के सभागार भवन में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कुल 26 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 08 परिवाद मौके पर निस्तारित कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। परिवादियों द्वारा पेशन सत्यापन संबधी, खेत पर रास्ते से अतिक्रमण हटाने, पट्टा जारी करने, मंदिर भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराने, नल कनेक्शन बाबत, निर्माण स्वीकृती पानी निकासी आदि से संबंधित परिवाद प्रस्तुत किये गये। जनसुनवाई में मुख्य सचिव महोदय वी.सी. के माध्यम से जनसुनवाई से जुडे ,जनसुनवाई में एसडीएम निशा सहारण, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड , विकास अधिकारी प.स. हुरडा, तहसीलदार रणदीप चौधरी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हुरडा, सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
उपखण्ड अधिकारी द्वारा जनसुनवाई में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने से सहायक अभियंता अ.वि.वि.नि.लि को नोटिस जारी किया गया।