युवामोर्चा अध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत ने रोडवेज चीफ को ज्ञापन देते हुए कहा दूसरी बार नहीं देंगे ज्ञापन।
महुआ राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड भीलवाड़ा प्रबंधक को युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत ने महुआ कस्बे को रोडवेज सुविधा से लगातार वँचित रखने के विरोध में शुक्रवार को ज्ञापन दिया।अध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत ने बताया की महुआ खेराड क्षेत्र का सबसे बड़ा कस्बा है एक दर्जन से ज्यादा गाँव के लोग यहाँ व्यापार करने आते है ।लेकिन परिवहन के साधनों के अभाव के कारण इन हजारों लोगो को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।अध्यक्ष प्रजापत ने एक सप्ताह का समय देते हुए कहा की प्रबंधक जी रूट सर्वें करवा जल्द ही महुआ कस्बे में रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध करवाये अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते दूसरी बार ज्ञापन नहीं दूँगा इस विभाग की ऊपर तक जो कार्यवाही हो उसके लिए जनता हित में हम सब कार्यकर्ता मजबूर होंगे और आक्रोशीत जनता भी आंदोलन का रास्ता अपनायेगी।