*अटल भू जल योजना के तहत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा, 13 फ़रवरी | अटल भू जल योजना के तहत सिंचाई प्रबंधन एवम प्रशिक्षण संस्थान कोटा के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सभागार शाहपुरा में मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्री टीकमचंद बोहरा द्वारा की गई।
प्रशिक्षण के शुभारंभ में आईएमटीआई कोटा के उपनिदेशक श्री शैलेंद्र धारगवे ने प्रशिक्षण के उद्देश्य बताए l
जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से नोडल अधिकारी डॉ. मदन सिंह राणावत ने अटल भूजल योजना की जानकारी दी एवं 2023 – 24 की विभागीय प्रगति के बारे में बताया। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत समिति प्रधान श्रीमती माया जाट ने भूजल संरक्षण की गतिविधियों के बारे में बताया।
प्रशिक्षण के अंत में जिला कलेक्टर श्री बोहरा ने सभी विभागों के अधिकारियों को अटल भूजल योजना का पूर्ण रूप से सहयोग करने हेतु पाबंध किया | प्रशिक्षण के दौरान सभी संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, डीपीएमयू से कृषि विशेषज्ञ राधेश्याम कुमावत, आईसीसी विशेषज्ञ हरकेश मीणा एवं डीआईपी के टीम लीडर एवम सदस्य उपस्थित रहे l