*ईदगाह को क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की कोताही पर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन*
_पुलिस अधीक्षक को भी कायवाही के संबंध में सौंपा पत्र_
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
*शाहपुरा: 23/02/24 शुक्रवार*
शाहपुरा जिले के बनेड़ा तहसील के ग्राम मेघरास में मुस्लिम समुदाय के ईदगाह एवं कब्रिस्तान स्थित है, इस ईदगाह पर सभी मुस्लिम समाज के ग्रामीण जब से गाँव बसा तब से ही नमाज अदा करते आ रहे हैं। विगत दिनांक 31/01/2024 व 01/02/2024 के मध्य रात्रि को असामाजिक तत्वों द्वारा वैमनस्यता फैला कर दंगे भड़काने व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से हमसलाह होकर षड़यंत्रपूर्वक ईदगाह के चारों तरफ बनी हुई पक्की दीवारों में से पश्चिम तथा उत्तर दिशा की तरफ से लगभग 100 फिट दीवारों को तोड़ दिया गया। उक्त घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को आहात किया गया है। उक्त घटना की जानकारी मिलने पर मुस्लिम समाज द्वारा दिनांक 02/02/2024 को बनेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई परन्तु उक्त शिकायत पर 10 दिन गुजरने के पश्च्यात भी न कोई गिरफ्तारी हुई और न ही कोई संतोषप्रद कार्यवाही हुई, तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहदय शाहपुरा को दिनांक 12/02/2024 को उक्त मामले में कार्यवाही करवाने के सन्दर्भ में आम मुस्लिम समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया, जिस पर श्रीमान ने त्वरित कार्यवाही करवाने का आश्वाशन दिया परन्तु आज दिनांक 23/02/2024 तक भी कोई कार्यवाही नही होने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने के कारण आम मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है, जबकि स्थानीय मुस्लिम समाज द्वारा उक्त अपराधियों की पहचान की जा चुकी है, जिनमे मुकेश नाथ / शंकरनाथ, सुरेन्द्र जाट/गोपाल जाट, धरमराज/गोपाल जाट, लोकेश/राम कुवांर जाट, राहुल ढोली/ जगदीश ढोली, पुखराज जाट/सुवालाल, पप्पू जाट/देवकरण जाट, भरत जाट/हरदेव जाट, दिलखुश /गोपाल लूहार, गोरखनाथ/प्रेमनाथ, प्रभुलाल/सोहन जाट सहित 15 से 20 अन्य लोग इस आपराधिक कृत्य में शामिल हैं ।
जबकि अब तक उचित कार्यवाही नही होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने आज शहर काजी जनाब शराफत अली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की गुहार की, समस्त मुस्लिम समाज मेघरास तथा अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों के रूप में लगभग 300 लोग ज्ञापन के दौरान कलेक्ट्री के बाहर उपस्थित थे, उन्होंने मांग कि की। सभी दोषियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करवा कर उनके विरुद्द सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया जावे तथा
पुलिस प्रशासन को इस घटना को प्राथमिकता से संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही के लिए आदेशित करवाएं।
उक्त ज्ञापन को देखते ही जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक शाहपुरा सूचित कर तुरंत आदेश पारित कर तुरंत कार्यवाही के आदेश प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया ।