संत शिरोमणि जैन आचार्य को दी विनयाजंली
उनके जीवन के उद्देश्य पर चलने का लिया संकल्प
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। जैन संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के देवलोक होने पर शाहपुरा श्याम सेवा समिति की ओर विनयाजंली कार्यक्रम आयोजित हुआ। आचार्य की तस्वीर के सामने खड़े होकर सदस्यों ने आचार्य के जीवन के मुख्य तीन उद्धेश्य जीवन में अपनी मातृभाषा हिंदी पर जोर देने, शरीर पर खादी के परिधान धारण करने तथा गौ माता को राष्ट्रीय पशु मानते हुए पालने, उसकी सेवा करने का जज्बा मन में रखकर तीनों उद्देश्य को आत्सात करने का सभी ने संकल्प लिया। इस मौक़े पर दो मिनिट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर लालचंद पाराशर, अजय माहेश्वरी, ओमसिन्धी, दीपक झंवर, नवीन जैन, पंकज धुपड, भगवान गोस्वामी, गुड्डा सेन, गणेश पाराशर, शुभम पोरवाल, अनीता, रामगोपाल मंत्री, श्याम सुन्दर गौड़, मनोज भाटी, कृष्ण गोपाल, पवन, सुंदर, सोनू, वंदना, प्रदीप झंवर, अंकित चेचाणी, अमित तोषनीवाल, अमित काबरा, सेलु पोरवाल, रचना मिश्रा, पुष्पलता लड्ढा, सरोज पाराशर आदी महिला, पुरुष उपस्थित थे।