चारभुजा मंदिर में भजन संध्या।
तुम झोली भर लो भक्तों, रंग औऱ गुलाल से होली खेलेंगा आपा गिरधर गोपाल से…. भजनों पर झूमे श्रद्धालु।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। चारभुजा मंदिर में शाहपुरा श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में भजन संध्या हुई।
शाहपुरा श्याम भजन मंडली के कलाकार भगवान गोस्वामी, पंकज धूपड़, मनोज भाटी, कृष्ण गोपाल छीपा, शंकर लाल धाकड़, शुभम पोरवाल, मुकेश प्रजापत आदि कलाकारों द्वारा भजनों की सरिता बहा दी। तुम झोली भर लो भक्तों, रंग औऱ गुलाल से होली खेलेंगा आपा गिरधर गोपाल से….।, बाबा श्याम के दरबार मची रे होली….।, मोरछड़ी लहराई रे , रसिया ओ सांवरा…….। जैसे कई भजनों की कलाकारों द्वारा दी प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु अपने आपको रोक नही पाए और श्याम दरबार में नृत्य करते हुए झूम उठे। इस मौके पर भक्तों पर फूलों की पंखुड़ियां बरसायी गई। भगवान की शयन आरती पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।