*आइएएस बोहरा को स्काउट एवं गाइड के स्टेट कमिश्नर हेडक्वार्टर नियुक्त*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा के निवर्तमान जिला कलेक्टर आईएएस टीकम चंद बोहरा को राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स गाइडस का स्टेट कमिश्नर (हेड क्वार्टर) नियुक्त किया गया है।
उनको यह नियुक्ति स्टेट कमिश्नर निरंजन आर्य ने दी है। इसी दौरान स्टेट कमिश्नर निरंजन आर्य की मौजूदगी में राजस्थान के राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र ने रोहट पाली में संपन्न हुई स्काउट एंड गाइड गाइड की 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी 2023 में स्टेट कोर्डिनेटर के रूप में निभाये गये सफल दायित्व के उपलक्ष्य में बोहरा का सम्मान किया।