*शाहपुरा जिले में नवीन केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के संबंध में जिला कलेक्टर महोदय ने की समीक्षा*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के क्रम में दिनाँक 29/02/24 को जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने नई पहल करते हुए केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए केंद्रीय विद्यालय ब्यावर के प्रिंसिपल सत्यनारायण मीणा को वार्ता के लिए आमंत्रित किया और उचित प्रस्ताव प्राप्त किए। इस बाबत शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालय संगठन के नियमों के अनुसार प्रस्ताव बनाकर प्रमुख शासन सचिव, शिक्षा राजस्थान सरकार को भिजवाये जाएँगे। शीघ्र ही उक्त विद्यालय हेतु जमीन आवंटन एवं आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर रूपरेखा तैयार की जावेगी। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।