*विश्वगुरु भारत बनेगा इसमें नौनिहाल की भूमिका महत्त्वपूर्ण रहेगी-सोमानी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा:~ दुनियां का एकमात्र देश भारत हे जिसकी भूमि को माता के सम्मान प्राचीन काल से ही पूजा जाता है, यही भूखंड हिमालय से हिंदमहासागर तक पूज्यनीय है, यही भूमि है जहा सभी मौसम रहते हे, यही भूमि जहा हजारों पेड़ पौधे की पूजा की जाती है, यही की बालिकाओं को मां के सम्मान वंदन किया जाता है, नवरात्रि में दुर्गा स्वरूप में पूजा जाता है, यही की मातृशक्ति हर क्षेत्र में प्राचीनकाल से ही अग्रणी है, भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा इसमें भारत के नोनिहालो की ताकत उनकी भूमिका महत्त्वपूर्ण रहेगी, भारत का भविष्य इनके ही हाथों में रहेगा, चन्द्रशेखर आजाद नगर स्थित महात्मा गांधी बालिका विद्यालय में भारत माता पूजन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत समाजिक समरसता अभियान प्रमुख बद्रीलाल सोमानी ने व्यक्त किए!
राजकीय महात्मा गांधी बालिका विद्यालय चन्द्रशेखर आजाद नगर की कार्यक्रम प्रभारी श्रीमति शर्मा ने भारत माता पूजन की जानकारी देते हुए बताया की इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घनश्याम खण्डेलवाल ने भारत माता पूजन कार्यक्रम पर प्रकाश डाला, दिनेश अग्रवाल ने भारत माता की तस्वीर पर तिलक लगाकर दीप प्रज्ज्वलित किया, कार्यक्रम में विहिप के बद्रीलाल सोमानी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सबको संकल्प दिलाया, भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की और से तिलक लगाकर किया गया !कार्यवाहक संस्था प्रधान सरिता जैन, मधु शर्मा, सीमा वर्मा, सरिता सोनी, वैभव पंचोली ,राजेश छिपा रश्मि शर्मा गायत्री दाधीच श्वेता चौधरी अभय सिंह राठौड़ के सान्निध्य मै अयोजन हुआ!