*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शक्ति वंदन संवाद को भाजपाइयों ने ग्राम पंचायत स्तर तक लाइव देखा*
*पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर, नारी शक्ति की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका – मेवाड़ा*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 6 मार्च । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत आयोजित समापन समारोह के अवसर पर किए गए संवाद को भाजपाइयों द्वारा जिलेभर में ग्राम पंचायत स्तर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुना और देखा गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं शक्ति वंदन कार्यक्रम के जिला संयोजक बाबूलाल आचार्य की विशिष्ट उपस्थिति में मांडल पंचायत समिति की संतोकपुरा ग्राम पंचायत में पीएम मोदी के संबोधन को सुना और देखा गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। नारी शक्ति की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है, इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं और सुविधाएं प्रारंभ की है जिससे वे लाभान्वित हो रही है। कार्यक्रम में मांडल विधानसभा संयोजक ओम भंडिया, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रभारी मनोज बुलानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष परमेश्वर लोहार सहित बड़ी संख्या में राजीविका की बहिनें, स्थानीय महिलाएं एवं ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।