*पुलिस ने चोरी के दो आरोपितों देशी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार*कहा ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
गुलाबपुरा पुलिस ने चोरी के दो आरोपितों सुनील उर्फ गज्जू वैष्णव व विशाल सिंह उर्फ बूढा को देशी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों ने गुलाबपुरा क्षेत्र से 10 और विजयनगर से 4 बाइक चुराना कबूल कबूल किया है।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावो के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन, एएसपी विमल सिंह व डीएसपी गुलाबपुरा बंशीलाल पाण्डर 4 मार्च 2024 को नाकाबंदी में बिना नम्बरी बाइक को रुकवाया। बाइक पर दो लोग सवार थे। दोनों ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की। दोनों को पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ा। तलाशी ली तो बाइक चालक के पास पिस्टल मिली। चैक करने पर उसमें दो जिंदा कारतूस लोड मिले। यह पिस्टल हस्तनिर्मित देशी पिस्टल है। दुसरे व्यक्ति की तलाशी ली उसके पास 4 जिंदा कारतूस मिले। दोनों से पूछताछ करने पर बाइक चालक ने खुद को टोंकरवाड़, शंभुगढ़ निवासी सुनील उर्फ गज्जू वैष्णव पुत्र जगदीश वैष्णव तथा दूसरे व्यक्ति ने विशाल सिंह उर्फ बूढा पुत्र देवीसिंह दरोगा राजपूत निवासी मोदी पैलेस के पास गुलाबपुरा हाल पुराना जोरावरपुरा निवासी बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया